- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
बवासीर (Piles) का घरेलू इलाज नुस्खे - Piles Home Remedies In Ayurveda
बवासीर (पाइल्स) से बचाव
आजकल सुबह जल्दी स्कूल जाने का समय होने के कारण, बच्चे को नींद से उठा कर स्कूल जल्दी पंहुचने की जल्द बाजी में बच्चे को बिना शौच कराये स्कूल भेज देते है। छोटे बच्चों को सुबह स्कूल जाने से पहले शौच की आदत जरूर डालें वरना बड़ा होने पर जीवन में कब्ज, पेट की शिकायतें रह सकती है। यह मां-बाप की जिम्मेवारी होगी, अगर बच्चा भविष्य में तकलीफ या बिमारी से ग्रस्त होगा ।
चेतावनी- कभी भी स्वस्थ या बवासीर के बीमार को मोटर साईकिल, गाड़ी की गर्म
सीट पर नहीं बैठना चाहिए । गर्म जगह को ठण्डा कर ही बैठें। युवाओं को विशेष
ध्यान रखना है क्योंकि मोटर साईकिल धूप में खड़ी होती है और उसे बिना
ठण्डा किये बैठ जाते है, गुदा, मलद्वार बहुत नाजुक जगह होती हैं। गर्म पानी
से कभी भी गुदा, मलद्वार नहीं धोयें । गर्मियों में टंकी से गर्म पानी आता
है। अतः पानी पहले भर कर ठण्डा कर लें ।
बवासीर (Piles) का घरेलू उपाय - 1 ( बवासीर में खून नहीं रूकना )
एक कप देशी गाय का दूध गर्म कर वापिस गुनगुना (पीने लायक) कर लें।
आधा नींबू का रस एक कटोरी / प्याले में निचोड़ कर रख लें।
अब दूध के अन्दर नींबू का रस डालकर तुरन्त पी लें।
दूध पेट में फटना चाहिए ।
मस्से से खून आना तुरन्त बन्द हो जावेगा।
यह क्रिया दो दिन कर लें।
यदि इससे ठीक नहीं हो तो बवासीर (Piles) का घरेलू उपाय - 2 प्रयोग करें
बवासीर (Piles) का घरेलू उपाय - 2 ( खूनी और बादी या खुश्क बवासीर )
- अंदरूनी चोट के खून को रोकने का घरेलू उपाय
- प्रसव के बाद खून नहीं रूकना
सूखे नारियल की जटा (नारियल की दाड़ी / जोटी / भूरे रेशे) को जलाकर राख बनालें और छानकर रख लें।
इस नारियल जटा भस्म (छनी हुई राख )
इसको तीन-तीन ग्राम की मात्रा में दिन में तीन बार खाली पेट
एक गिलास छाछ या एक कटोरी दही (परन्तु खट्टा नहीं हो) के साथ केवल दो दिन ही लें।
ध्यान रहे - (1 घण्टे पहले व बाद में कुछ भी नहीं खाना है) ।
खूनी और बादी (खुश्क) दोनों प्रकार की बवासीर दूर होगी । दर्द भी ठीक हो जाएगा ।
महिलाओं के प्रसव के बाद खून रूक नहीं रहा हो तो उन्हे यह खुराक तीन दिन दें।
मासिक धर्म भी ठीक होगा।
शरीर के किसी भी अंग, इन्द्री, शरीर के अन्दरूनी हिस्से से खून आता हो तो वो भी रूक जायेगा ।
बवासीर (Piles) का घरेलू उपाय - 3
एक गिलास देशी गाय का दूध खूब गर्म करें,
पीने से पहले दो छोटे चम्मच देशी गाय का बिलौना (मथा हुआ) किया हुआ घी डाल कर,
दूध को 10-12 वार ऊलट-पुलट करके
गर्म-गर्म, घूंट-घूंट रात को सोने से पहले खड़े-खड़े, पियें ।
बवासीर (Piles) का घरेलू उपाय - 4
बवासीर, मस्से की तकलीफ में साबुत ग्वार (जो पशु को बांटा चाटा में देते हैं)
उसके दाने एक छोटा चम्मच सुबह - सांय पानी के साथ रोजाना, लगातार एक महिने तक लेने से ठीक हो जाएगा ।
बवासीर (Piles) का घरेलू उपाय - 5
नीम की निम्बोली फल, दस नग (10 Pieces ) पीस कर पानी के साथ
रोजाना सुबह-शाम खाली पेट 15 दिन लेने से बवासीर मस्सा हर हालत में ठीक हो जायेगा ।
बवासीर (Piles) का घरेलू उपाय - 6
मस्सों को मिट्टी के तेल से या स्वमूत्र से
सुबह, शाम 4-4 बार धोऐं ।
सप्ताह भर में मस्से गिर जायेंगे।
बवासीर (Piles) का घरेलू उपाय - 7 ( रामबाण नुस्खा )
( बवासीर खूनी, बादी, सूखी, मस्से फूलना, फिस्टुला, छेद होना )
मूली सफेद (सफेद जड़ लें, पत्ते नहीं) का रस एक कप खाना खाने के तुरन्त बाद ले लें।
सुबह के खाने के बाद पियें, शाम को नहीं ।
यह अनुभूत प्रयोग है। एक खुराक से ही सभी तरह के बवासीर जैसे
खूनी, बादी, सूखी, मस्से फूलना, फिस्टुला, छेद होना ठीक हो जायेगे ।
यदि बीमारी ज्यादा बिगड़ी है, तो 1-2 दिन और प्रयोग कर लें। रामबाण नुस्खा हैं ।
बवासीर (Piles) का घरेलू उपाय - 8
बवासीर के रोगी को प्रतिदिन सौंफ का सेवन करना चाहिए,
इससे बवासीर रोग में बहुत लाभ होता हैं ।
बवासीर (Piles) का घरेलू उपाय - 9
हरड़े का प्रयोग लगातार करने से बवासीर पर नियन्त्रण पाना सरल हैं।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप