- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
पेट से संबंधित रोगों का घरेलू उपाय व आयुर्वेदिक इलाज
Pet Dard Ka Ilaj -Home Remedies For Stomach Pain In Ayurveda
पेट दर्द का घरेलू उपाय - 1
जीरे को तवे पर भून कर रख लें । इसमें से चौथाई चम्मच की मात्रा, गुनगुने पानी से दिन में तीन बार सेवन करें। यह पेट दर्द हेतु अचूक उपाय हैं।
पेट दर्द का घरेलू उपाय -2
साबुत कालीमिर्च छः ग्राम को 250 ग्राम दूध में खूब ऊबाल, औटा कर पिलाने से पेट दर्द ठीक हो जाएगा।
पेट दर्द का घरेलू उपाय -3
बकरी का ताज दुध एक कप तुरन्त पी लें। पेट दर्द, मरोड़े ठीक होंगे ।
पेट दर्द का घरेलू उपाय - 4 ( कब्ज वाला पेट दर्द )
एक-चौथाई छोटा चम्मच अजवायन भून कर उसमें एक चुटकी नमक मिलाकर, गुनगुने पानी से फांक लें, इस उपाय से कुछ ही देर में पेट दर्द शांत हो जाता हैं. कब्ज दूर होगी।
पेट दर्द का घरेलू उपाय - 5 ( पेट फूलना, अफारा )
पेट में गैस बनने या पेट फूलने पर थोड़ी सी हींग को गर्म पानी में घोलकर लेप बना लें तथा इसमें रूई भिगोकर नाभि में रख लें। ऐसा करने से पेट फूलने से शीघ्र ही राहत मिलती हैं ।
पेट दर्द का घरेलू उपाय - 6 ( पेट के कृमि, कीड़े )
(1) आम की गुठली का चूर्ण छोटा चौथाई चम्मच गर्म पानी के साथ देने से पेट के कीडे) 7 दिन में मर जाते हैं ।
(2)
प्रतिदिन, आधा ग्राम अजवायन के चूर्ण में चुटकी भर काला नमक मिलाकर रात्रि
के समय गर्म जल से 3 दिन देने से बच्चों के पेट के कीड़े नष्ट होते है।
(वयस्को, बड़ों को अजवायन 4 भाग चूर्ण में काला नमक 1 भाग मिलाकर, इस दवा
को 2 ग्राम की मात्रा में गर्म जल से प्रयोग करना चाहिए)
(3) पपीते के 10 बीज पानी में पीसकर चौथाई कप भर पानी में मिलाकर नित्य 7 दिन तक सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते है ।
पेट दर्द का घरेलू उपाय - 7 ( पेट/कलेजे में जलन )
15 से 20 ग्राम मुल्तानी मिट्टी को पानी में तीन-चार घंटे भिगोकर उसको एक पाव दही में खूब फेंट लें। उसके बाद जरूरत हो तो मीठा करने के लिए पतासा, डोरे वाली मिश्री मिलाकर चाट लें। एक बार लेने से पेट की जलन व कलेजे में जलन ठीक हो जायेगी।
पेट दर्द का घरेलू उपाय - 8 ( एसिडिटी, कब्ज व आंत की बीमारी )
250 ग्राम हरड़ को एक लीटर गौ-मूत्र या पानी में डूबा कर भिगो दें । हरड़
सूखने पर फिर भिगोयें, सूखायें। यह क्रिया सात बार करनी हैं । गौ-मूत्र या
पानी सोखने पर हरड़ में 50 ग्राम काला नमक मिलाकर कूट, पीस लें। फिर सूति
कपड़े से छान कर कांच की बोतल में भर लें । उक्त मिश्रण सुबह-शाम खाली पेट
आधा चम्मच लें व एक घंटे तक कुछ खायें- पीयें नहीं ।
पेट दर्द का घरेलू उपाय - 9 ( अपच, अफारा, उल्टी, जी मिचलाना )
पेट दर्द का रामबाण इलाज
देशी अजवायन व काला नमक 250-250 ग्राम को कांच या चीनी मिट्टी के बर्तन में डालकर नींबू के रस में डूबो दें और सूती कपड़े से ढक कर छायादार जगह में रखे । नींबू रस सूखने पर पुनः नीबू रस से डुबो दें। इस प्रकार नींबू रस में डुबाने सूखाने की भावना क्रिया सात बार करनी है। यह दवा दो-दो ग्राम (आधा छोटा चम्मच गुनगुने पानी से सुबह-शाम खाने के बाद लेने से अपच, अफारा, पेट दर्द, उल्टी, जी मिचलाना आदि सभी पेट रोग हमेशा के लिए ठीक हो जायेंगे व भूख खूब लगेगी।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप