सिर दर्द का घरेलू इलाज - Migraine Headache Home Remedies In Ayurveda

सिर दर्द के घरेलू उपाय ( रामबाण ईलाज ) 100% - Sar Dard Ka Gharelu Upay - Migraine Headache Home Remedies In Ayurveda

 
 
 

सिर दर्द के घरेलू उपाय - 1

छोटी ईलायची के काले दाने महीन पीस कपड़े से छान कर तम्बाकु की तरह जोर से सूंघने, नसवार लेने से छींके आकर, सिरदर्द ठीक हो जायेगा

 

सिर दर्द के घरेलू उपाय - 2

अधिक सिरदर्द होने पर रात को सोते समय पैरों के तलवों में, विशेषकर बीच के भाग में सरसों के तेल की मालिश करने से सिरदर्द में आराम मिलता हैं ।

 

सिर दर्द के घरेलू उपाय - 3  ( रामबाण ईलाज )

इस उपाय से अधिक रोगों में लाभ होता है जैसे - ब्लॅडप्रेशर - रक्तचाप, सिरदर्द, आधाशीशी, मिरगी, नाड़ी तन्त्र, जुकाम, साईनस, दमा, खर्राटे, बच्चों का बिस्तर में पेशाब एवं नींद अच्छी आना

देशी गाय का दूध जमा कर बिलौना (मथा हुआ) से बनाया घी लेट कर, तकिया नहीं लगा हो ठोड़ी ऊँची रहे, दोनों नासिका में दो-दो बूंद घी डालें । नाक में घी डालने से पहले एक प्याला पानी गर्म कर, घी की शीशी (ड्रोपर) को कुछ देर रखें, जिससे घी गर्म हो जायें फिर गुनगुना (ल्यूक वार्म) घी नासिकाओं में डालें । घी को सांस से खेंचना नहीं है, अपने आप घी सरकने दें और पांच मिनट तक सिर उसी स्थिति में रखें । घी डालने के तुरन्त बाद पानी नहीं पियें । एक बूंद नाभि में डाल अनामिका तिलक वाली अंगुली से 10-15 वार दोनों तरफ घुमाते हुवे लगायें । यह घी की क्रिया सुबह खाली पेट, दोपहर में खाने के बाद और रात्रि में सोने से पहले करनी है। घी घर का ही तैयार किया हुआ सही है, रिश्तेदार, पड़ौसी, मिलने वालों का घी भी हमारे देश में विश्वास योग्य नहीं होता। मजबूरी में देशी घी की जगह आप बादाम रोगन तेल अथवा सरसों का तेल भी उपयोग में ले सकते हैं ।


उच्च रक्तचाप (ब्लड प्रेशर), सिर दर्द, आधा सीसी (माईग्रेन) 2 दिन में ही सामान्य हो जायेगा । रात को खर्राटे नहीं आयेंगे, नींद अच्छी आयेगी और फेंफड़े, हृदय, नाड़ी तंत्र (न्यूरो) सही रहेगा । घी हमेशा डालते रहें ।

बच्चों को नींद में बिस्तर में पेशाब करने की आदत है, तो एक-एक बूंद नाक (नासिका) के छिद्र में तथा एक बूंद नाभि में भी डालकर थोडा मल दें, तो पेशाब की शिकायत नहीं रहेगी । यदि बच्चा नाक में घी नहीं डलवाये तो बच्चे के सोने के बाद यह क्रिया कर सकते है। नकसीर, मिरगी (एपीलेप्सी), कान का पर्दा फटने, बेहोशी- अचेतन (कोमा), जुकाम साईनस, रोग भी ठीक होगा ।